नवागत थाना प्रभारी ने किया नगर का दौरा | Navagat thana prabhari ne kiya nagar ka doura

नवागत थाना प्रभारी ने किया नगर का दौरा

नवागत थाना प्रभारी ने किया नगर का दौरा

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - नगर की नई थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान अपने पूरे दलबल के साथ नगर भ्रमण कर सप्ताहिक बाजार में लगाने वाले दुकान दारो को एक हिदायत देते हुए कहां की अपनी सीमा के अंदर ही अपनी दुकान की सामग्री को रखकर व्यवसाय करें जिससे नगर में निकलने वाले वाहनों को समस्या का सामना ना करना पड़े और ना ही रास्ते पर भीड़भाड़ हो इस संबंध में नगर परिषद को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था कि साप्ताहिक बाजार लगने से एक दिन पूर्व ही चूने की लाइन डाल दी जाए ताकि शनिवार के दिन लगने वाली दुकान है उस सीमा के अंदर ही लगा सके। शनिवार को नगर में की गई कार्रवाई की नगर में आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

नवागत थाना प्रभारी ने किया नगर का दौरा

Post a Comment

Previous Post Next Post