मंडी कर्मचारी मोहन राठौड़ के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई | Mandi karmachari mohan rathore ke sevanivritt pr di bhavbhini vidai

मंडी कर्मचारी मोहन राठौड़ के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

मंडी कर्मचारी मोहन राठौड़ के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति में पदस्थ कर्मचारी मोहन राठौड़ की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को मंडी प्रांगण में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल थे। अध्यक्षता मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता ने की। विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व मंडी के पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि राधेश्याम माहेश्वरी थे। समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि राठौड़ में जीवन पर्यंत मंडी अलीराजपुर में ही काम किया और आज इनकी विदाई भी यहीं से हो रही है मेरे पिताजी के कार्यकाल के दौरान राठौड़ की नियुक्ति मंडी में हुई थी। पटेल ने कहा कि मंडी संबंधी जो भी समस्याएं व कार्य शेष है उनको शीघ्र ही पूरा करवाया जाएगा। उदयगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी नेता कमरू भाई अजनार ने भी समारोह को संबोधित किया। अंत में राठौड़ को मंडी व्यापारियों की ओर से प्रतीक-चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंडी सचिव बीएस डावर, मंडी लेखापाल दिनेश गुप्ता, मंडी निरीक्षक अनिल भूरिया, अनिल थेपड़िया, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, व्यापारी ओम कोठारी, अशोक थेपड़िया, राकेश राठौड़, गणपति गुप्ता, शिवा वाणी, सहित बड़ी संख्या में मंडी के व्यापारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी राजेश चैधरी ने किया एवं आभार मंडी व्यापारी प्रतिनिधि जयंतीलाल राठौड़ ने माना। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post