जिला चिकित्सालय मार्ग के डिवाईडरों का नगरपालिका कर रहीं सौंदर्यीकरण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के जिला चिकित्सालय मार्ग, जहां चौवीसो घंटे राहगीरों ओर वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इस मार्ग पर नगरपालिका द्वारा निर्मित डिवाईडर एवं डिवाईडर पर लगे हाई स्ट्रीट लेंप के सौंदर्यीकरण में ओर अभिवृद्धि करते हुए नपा द्वारा यहां पेड़-पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है।
पिछले दिनों यहां नपा की ओर से पेड़ लगाए गए थे, 28 दिसंबर, शनिवार को दोपहर अलग-अलग प्रजातियों के करीब 400 पौधे रखकर डिवाईडरों के सोंदर्यीकरण की ओर पहल की गई। इन पौधों को रखने का कार्य नपा कमचारियों ने किया। नपा की यहां आगामी योजना में इन पेड़-पौधों पर तार-फ्रेंसिंग कर नियमित इन्हें पानी देने की है, ताकि यह हमेषा जीवीत रह सके, तार फ्रेसिंग लगने से इन पेड-पौधों को पशु नहीं खाएंगे, साथ ही यह वर्षों तकं जीवीत रहकर इस मार्ग के सोंदर्यीकरण में निरंतर अभिवृद्धि करते रहेंगे।
Tags
jhabua