देते हैं अन्न का दान करीब चालीस निर्धन परिवारों की सहायता अभी तक की | Dete hai ann ka dan karib chalis nirdhan parivaro ki sahyata

देते हैं अन्न का दान करीब चालीस निर्धन परिवारों की सहायता अभी तक की

देते हैं अन्न का दान करीब चालीस निर्धन परिवारों की सहायता अभी तक की

धामनोद (मुकेश सोडानी) - यदि हम कोई अच्छा कार्य करेंगे तो खुदा भी वहां से देख रहा है जब हम उसके पास जाएंगे तो वह हमें अपने पास जगह देगा अपने  द्वारा किये गए नेक कार्यों की गिनती यहां तो होती ही है  ऊपरवाला रब भी उस कार्य को देख रहा है जिसका फायदा बाद में कहीं न कहीं किसी भी माध्यम से  जरूर मिलेगा यह शब्द कहे नगर के जमील खान ने जो वार्ड क्रमांक छह के पार्षद प्रतिनिधि होकर आए दिन नगर में सेवा कार्य करते हैं गौरतलब है कि नगर में किसी भी वार्ड में यदि किसी निर्धन परिवार में कोई मृत्यु हो जाती है तो जमीन खान अपनी निजी खर्च से वहां पर अन्नदान करते हैं करीब 44 से अधिक लोगों को वह अन्नदान कर चुके हैं यह क्रम पिछले 2 वर्षों से चल रहा है जो आगे भी जारी रहेगा

कैसे आया मन में यह विचार

इस संबंध में जमील खान ने बताया कि एक दिन  निर्धन परिवार मैं हुई  आकस्मिक मृत्यु को देखकर मन में यह विचार आया कि मृत्यु उपरांत की गई सहायता सबसे अच्छी सहायता है तब से ही लगातार जो कार्य कर रहे हैं हालांकि कांग्रेस पार्टी के होने के बाद भी वह जिस भी वार्ड में अन्न दान करने जाते हैं वहां के पार्षद चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसे साथ में बुलाकर अन्न दान करवाते हैं उनकी ये खूबी अब लोगों के लिए एक अच्छा संदेश है

विधायक ने भी की कार्य की प्रशंसा

जमील खान वार्ड क्रमांक छह के पार्षद प्रतिनिधि होकर वार्ड वासियों की आवाज लगातार उठाते रहते हैं वार्ड में कई प्रकार की समस्याओं का निराकरण के लिए वह हमेशा एकजुट होकर कार्य करते हैं अब अन्नदान जैसे महान कार्य की जानकारी जैसे ही विधायक पाचीलाल मेड़ा को लगी तो उन्होंने जमील खान के इस कार्य की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि यह सेवाभावी कार्य है तथा इस प्रकार से कार्य करने वाले समाज में उत्कृष्ट सम्मान भी होना चाहिए

नगर के अलावा आसपास भी अन्न दान किया है

जमील खान ने नगर के अलावा आसपास के गांव में भी निर्धन परिवारों को आवश्यकता अनुसार अन्न दान किया है  हालांकि अधिकांशत वह अन्नदान नगर में ही करते हैं जहां भी निर्धन परिवार होता है वहां वह खुद जाकर अपने हाथों से अन्न दान देते हैं नगर के  जगदीश मूंदड़ा राजेश पारीक महेंद्र राठौड़ महेश सोडानी विनय पाटीदार संजय पवार देवकन्या मुकाती ममता वर्मा आदि कई लोगों ने जमील खान के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की

Post a Comment

Previous Post Next Post