चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर में दानदाता सम्मेलन सम्पन्न | Chamatkarik shri hanuman mandir main dandata sammelan

चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर में दानदाता सम्मेलन सम्पन्न

मंदिर ने माना दानदाताओ का आभार

दानदाताओ से कमेटी ने मांगा मंदिर विकास में सुझाव

मंदिर का शिरडी शेगांव के तर्ज पर होंगा विकास, दानदाता चाहते है टेक्स में छूट

मंदिर क्षेत्र से लगे पर्यटनीय स्थलों और सौसर क्षेत्र के पर्यटल स्थलों का भी हो विकास


सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - सौसर तहसील ने चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जाम सावली में  दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के विकास को लेकर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के दानदाताओ का सम्मान किया गया व मंदिर में अन्य शिरडी, शेगाव के मंदिरों के भांति विकास किये जाने की बात की गई, जिसमे दानदाताओ ने अपने विचार  रखे कि किस तरह मंदिर का विकास किया जाए, वही मंदिर से बरसो से जुड़े लोगों ने चमत्कार की बात भी सांझा की।

मंदिर विकास का प्लान लगभग 65 करोड़ रुपये का है जिसमे, मंदिर के पास लगभग 26 एकड़ जमीन पर काम्प्लेक्स,ध्यान केंद्र, पार्क, पार्किंग, शोध केंद्र ,धर्मशाला, हेलीपेड ,5 से अधिक पाकशाला, व विभिन्न हॉस्पिटल सहित पर्यटन झोंन से जोड़ने का पूरा प्लान बताया गया जिसपर दानदाताओ ने अपने विचारों के साथ हामी भी भरी वही दानदाताओ ने कहा कि यदि सरकार दानदाताओ को टैक्स में छूट दे तो दानदाताओ की सख्या भी बढ़ सकती है, सभी दानदाताओ का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post