भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ | Bhartiya patrkar sangh dwara manawar main rashtriya media alankaran mahasammelan

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ
   
भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

धार/मनावर - भारतीय पत्रकार संघ द्वारा धार जिले के मनावर में स्थित कृष्णा पैसेल पर राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन प्रदेष के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन तथा चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री डा. विजय लक्ष्मी साधौं के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस महासम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री हिरालाल अलावा ने की। इस महासम्मेलन में देष के 15 राज्यों के लगभग 2 हजार से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

गृह मंत्री श्री बच्चन ने इस महासम्मेलन के आयोजन के लिए आयोजकों का हार्दिक अभिनन्दन तथा स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में पत्रकार चैथे स्तम्भ के रूप में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वे परिस्थितियाॅं विपरित होती हैं, ऐसी स्थितियों में अपनी अवाज उठाता हैं। देष की आजादी के आन्दोलन में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सबसे पहले सन् 1779 में बंगाल जगत के नाम से समाचार पत्र प्रकाषित होता था। उसकेबाद आज तक निरंतर क्रांति आती जा रही हैं। अब सोषल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया ब्रकिंग न्यूज का चलन हैं। उस समय बाल गंगाधर तिलक ने केषरी नाम से अपना अखबार निकाला था। महात्मा गांधी अपने विचार रखते तो नव जीवन और यंग इंडिया अपने विचार रखते थे। आजादी दिलाने के लिए जिस तरह पत्रकारों ने माहौला और वातावरण तैयार करने में जो भूमिका निभाई, वह तारीफ के काबिल हैं। उस समय अंग्रेजों ने अखबार वालों को खुब परेषान किया। कहीं-कहीं भूमिगत होकर भी अखबार लिखते जरूर थे। इसलिए तमाम पत्रकारों को सलाम करता हूॅं। सरकार की बात को आज भी जनता तक पहुॅंचाते है और जनता और देष प्रदेष हित में वहीं हैं तो उस न्यूज को दिषा भी दी हैं। पिछले चुनाव में हमने पत्रकारों के संबंध में वचन दिए थे। उन वचनों को अमल में लाना षुरू कर दिया है। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

श्री बच्चन ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई जो कि सराहनीय हैं। उन्होने बताया कि षासन द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए 10 हजार रूपये सम्मान श्रद्धानिधि का प्रावधान रखा हैं। इसी प्रकार दुर्घटना में घायल होने पर 2 लाख रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रूपये की सहायता का प्रावधान किया गया है। सर्वहारा वर्ग के सर्वागीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

जिले की प्रभारी एवं चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डाॅं. साधौं ने कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका और व्यवस्थापिका के बाद पत्रकार चैथा स्तम्भ होता हैं। आजादी के समय पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाचारों को जन-जन तक पहुॅंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। विपरित परिस्थितियों में भी वे अपने संदेष को आमजनता तक पहुॅंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यह हम सबके लिए वर्ग की बात हैं। डा. साधौं ने कहा कि हर जगह मूल्यों में गिरावट आई हैं। सौंच में भी परिवर्तन आया हैं लेकिन वेल्यू गिरती है, तो पत्रकारिता की रचना में भी बदलाव आता हैं, तो मेरा मानना हेैं कि समाज में छिन्नता-भिन्नता आती हैं। स्वछन्द में पत्रकारिता होना चाहिएं। समाज को सुधारने और देष के नवनिर्माण में पत्रकारों को अहम भूमिका निभाने की जरूरत हैं। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

डाॅं. साधौं ने कहा कि प्रदेष में नई सरकार आने के बाद विकास की गंगा बहना आरम्भ हो गई हैं। प्रदेष में हर 40-50 किलोमीटर की दूरी में संस्कृति की भिन्नता देखने को मिलती हैं। यह संस्कृति फले-फूले। विभिन्न संस्कृतियाॅं स्वछन्द रूप से विचरण करें। सरकार गौण्ड संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

इस महासम्मेलन को क्षेत्रीय विधायक श्री अलावा ने कहा कि किसी भी देष की उन्नति व प्रगति में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने में भी पत्रकारों की अहम् भूमिका रहती हैं। श्री अलावा ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि वे सही खबरे छापेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री षरदचन्द्र षास्त्री ने किया। 

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

इस महासम्मेलन मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गौतम,  पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर श्री सत्यनारायण दर्रो, भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सेन, श्री राजेष बादल, श्री वर्धन त्रिवेदी, श्री प्रकाष हिन्दुस्तानी, श्री प्रकाष श्रीवास्तव, श्री षक्ति सिंह, श्री सुदेष तिवारी, सेवानिवृत्त अपर संचालक जनसंपर्क श्री सुरेष तिवारी व अन्य वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित थे। जयस की ओर से दोनों मंत्रियों को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप तीर कमान भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को क्षेत्र की परम्परा अनुसर तीर कमान भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

भारतीय पत्रकार संघ द्वारा मनावर में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासम्मेलन का आयोजन हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post