पोलियो की दवाई पिलाकर किया सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ
पेटलावद (मनीष कुमट) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ जनपद प्रतिनिधि मन्नालाल हामड द्वारा एक नन्ही बालिका को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। ”जो न पहुंचे हम तक, हम पहुंचे उन तक” की तर्ज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलाद में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के हितग्राहियों का चयन कर प्रतिरक्षित किया गया। तथा सभी बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करवाकर 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है। कार्यक्रम के द्वारा समस्त अभिभावकों से अपील की गई है कि अपने बच्चों को सही समय पर संपूर्ण टीकाकरण संक्रमण बीमारियों से मुक्ति दिलाना है। कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर मुन्नालाल चोपड़ा, एमओ डॉक्टर कपसिंग कटारा, विकासखंड प्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह चुंडावत, खंड विस्तार प्रशिक्षक विवेक मरकाम, ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाइजर कमलेश अमलियार एवं एनएम राजीव वैष्णव तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags
jhabua