17 दिसंबर मंगलवार को अमृतवाणी, सत्संग एवं राम नाम की दीक्षा का होगा भव्य आयोजन
पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के बोलासा के समीपस्थ स्थित ग्राम सेमरोड़ (बोलासा) मैं ब्रह्मा विद स्वामी सत्यानंद जी महाराज सा, ब्रह्मालीन परम पूज्य श्री प्रेम जी महाराज सा एवं ब्रह्मलीन परम पूज्य श्री डॉक्टर विश्व मित्र जी महाराज की असीम कृपा से एवं सूक्ष्म उपस्थिति में श्रीराम शरणम् उपसमिति सेमरोड़ (बोलासा) मैं दिनांक 17 दिसंबर 2019 मंगलवार को श्री अमृतवाणी सत्संग एवं राम -नाम की दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें श्री राम शरणम् उपसमिति सेमरोड के आयोजन प्रभारी ओमप्रकाश राठौर सेमरोड़, संजय कुमार गहलोत व विनोद गहलोत ने बताया कि 17 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक अमृतवाणी- स कीर्तन प्रवचन का आयोजन होगा तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से नाम दीक्षा का आयोजन होगा। साथ ही आयोजक समिति ने निवेदन किया है कि समस्त भक्तगण नियत समय के 10 मिनट पूर्व पधारे ,साथ ही 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नाम दीक्षा नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही पूरे आयोजन में मोबाइल बंद रखना जरूरी है। साथ ही समस्त भक्त जनों से अपील भी की है कि अधिक से अधिक तादाद में पधार कर इस आयोजन को सफल बनावे।
Tags
jhabua