विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
आजाद नगर (अलकेश शाह) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मंगलवार को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण वहां ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 36 मरीजों ने नेत्र की जांच करवाएं, जिसमें से 10 मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित कर दृष्टि नेत्रालय दाहोद के लिए भेजा गया। जहां पर उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। विभाग के नेत्र सहायक राकेश बारिया ने बताया कि विकासखंड में कुल 550 मोतियाबिंद के केस कॉल लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें आज 147 का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कर चश्मे वितरित की जाएंगे। वर्तमान में 40 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मोतियाबिंद होने की संभावना कम रहती। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ मंजुला चौहान ने आम जनता से अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों में मोतियाबिंद भी एक बड़ी समस्या है। जिसका उपचार हर शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाता है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए।
Tags
jhabua