उत्कृष्ट विद्यालय में निःशुल्क स्वेटर वितरण हेतु छात्रों को प्रदान किए गए कूपन, छात्रों ने जाहिर की खुशी
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - देश की महानगरी मुंबई निवासी दानवीर शैलेन्द्र घीया ‘जैन मित्र’ द्वारा श्री श्वेतांबर जैन मालवा महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना के सहयोग से आगामी 22 से 28 नवंबर तक जिले के 9 केंद्रों पर विभिन्न शासकीय स्कूलों में निःशुल्क रूप से 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत कार्यक्रम संयोजकों एवं केंद्र प्रभारियों द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को कूपन वितरण का कार्य उत्साहपूर्वक किया जा रहा है।
16 नवंबर शनिवार को मेघनगर केंद्र के संयोजक रवि सुराणा ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुचंकर कक्षा 6टीं से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को कूपनों का वितरण किया। कूपन वितरण अवसर पर सभी कक्षाओं के षिक्षक-षिक्षिका क्रमशः ममता बरमंडलिया, सूर्यकांत व्यास, ज्योति पंवार, संजय सिंह, सुंदरसिंह नायक, प्रधान अध्यापक इंचार्ज सतीश पाटीदार, विशेष सहयोगी के रूप में जितेंद्रसिंह राठौर बापू सा. अदि उपस्थित थे।
467 स्वेटरों का होगा वितरण
कार्यक्रम संयोजक रवि सुराणा ने बताया कि उत्कृष्ट स्कूल मेघनगर में 467 स्वेटरों का वितरण होगा। हमने अभी फिलहाल 230 कूपन वितरित किए है, 237 शेष कूपन झाबुआ मुख्यालय से आने के बाद वितरित किए जाएंगे। स्वेटरों का वितरण कार्यक्रम 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे बाद स्कूल प्रांगण में होगा। गरिमामय समारोह में आप छात्राओं के साथ मेघनगर केंद्र के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी सम्मानित अतिथियों द्वारा स्वेटर वितरण किए जाएंगे। निःशुल्क स्वेटर मिलने की बात सुनकर सभी छात्रो ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Tags
jhabua
