अपर कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास व स्कूल का अवलोकन किया | Upper collector ne divyang chhatravas va school ka awlokan kiya

अपर कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास व स्कूल का अवलोकन किया 

अपर कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास व स्कूल का अवलोकन किया

बरमंडल (नीरज मारू) - धार जिले के अपर कलेक्टर श्री विजय राय द्वारा सरदारपुर ब्लॉक के बरमखेड़ी में संचालित दिव्यांग छात्रावास का अवलोकन किया गया।छात्रावास की समस्त व्यवस्था को देखा और बच्चों को पौस्टिक भोजन देने,आसपास साफ सफाई ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य , बच्चों के सोने हेतु पर्याप्त पलंग व्यवस्था  आदि कार्य करने के निर्देश प्रभारी अधीक्षक कामता पटेल को दिए।ततपश्चात जनशिक्षा केंद्र बरमण्डल की उत्कृष्ट शाला प्रावि चन्दोडिया का अवलोकन किया ,जहा बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच की जिसमे कक्षा 2 के बच्चो से पहाड़े ,जोड़ घटाव के सवाल आदि हल करवाये जिनके उत्तर बच्चों ने सहजता से दिए ।कक्षा 5 के बच्चों का सामान्य ज्ञान परखा जिसमे बच्चों द्वारा सभी प्रदेश के सभी जिलों के नाम बताए  व देश, प्रदेश व जिले से सम्बंधित सामान्य जानकारी का सही सही जवाब दिया ।श्री रॉय द्वारा बच्चों के शैक्षिक स्तर की प्रशंसा की व बच्चों को चॉकलेट वितरण की कर उनको नियमित स्कूल आने व मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा संस्था प्रधान  नारायणसिंह रघुवंशी व साथी शिक्षक देवेश चंदेल को स्कूल को उत्कृष्ट बनाने के लिए बधाई दी।साथ ही जनशिक्षक हरीश मारू व शिवनारायण मारू द्वारा जनशिक्षा केंद्र में इस प्रकार स्कूलो को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए प्रशंसा की व भविष्य में अन्य स्कूलों को भी इस प्रकार बनाने हेतु प्रयत्नशील  रहने के लिए निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास व स्कूल का अवलोकन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post