तिरला थाना अन्तर्गत अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली
तिरला (बगदीराम चौहान) - तिरला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फोरलेन पर हजरपूर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई । 100 डायल को सुचना दी गई और उसके पश्चात तिरला थाना को सुचित किया गया।पुलिस के मौके पर पहुंच कर अज्ञात मृतक के विरूद्ध कार्यवाही की गई।और पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए कानूनी कार्रवाई की गई।