भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में युवा कार्यकर्ता दौड़ में आगे | Bhajpa mandal adhyaksh chunav main yuva karyakarta dod main aage

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में युवा कार्यकर्ता दौड़ में आगे

ग्रामीण मण्डल से अभिराम यादव हो सकते है अध्यक्ष

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में युवा कार्यकर्ता दौड़ में आगे

आमला (रोहित दुबे) - शहर भाजपा मंडल व ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष चुनाव दिनांक 10 नवंबर रविवार को हो तय माना जा रहा था ।लेकिन यह चुनाव आगामी समय के टल गया है।और अगली चुनाव की तारीख आने का सभी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे है ।वही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया इस बार मण्डल अध्यक्ष चुनाव में 35 से 40 वर्ष तक के कार्यकर्ता ही शामिल होंगे ।इस एज फेक्टर के चलते भाजपा नेताओं में मायूसी छा गई क्योकि कई वरिष्ठ नेता इस बार मण्डल अध्यक्ष चुनाव में शामिल होने वाले थे ।वही अब अगर 35 से 40 वर्ष के कार्यकर्ताओं की बात करे तो बी जे पी में लखन यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुड्डू वर्मा,रामकिशोर देशमुख, भानु चन्देलकर,शिवपाल उबनारे, सुभाष पुंडे ,राकेश धामोडे आदि प्रमुख चेहरे है ।वही भाजपा की राजनीति से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि संघठन के आला चाहेगे तो आमला में उम्र की सीमा कोई मायने नही रखेगा पुनः संगठन और कार्यकर्ताओं की सहमति से अध्यक्ष चुना जाएगा।गौरतलब होगा कि मण्डल अध्यक्ष चुनाव में उम्र की सीमा निर्धारित होने पर कई युवा जो इस फार्मूले में फिट बैठ रहे है उन्होंने अपने आकाओ के पास हाजिरी लगाकर अपने आपको अध्यक्ष मनोनीत करवाने की मनोकामना बता दी है ।वही देखा जाए तो भाजपा में इनमें से ऐसे भी कई चेहरे है जो संगठन में सक्रिय नही है और नाही पार्टी की महत्वपूर्ण बैठको में शामिल होते है ।वही कई नामो पर संगठन सहमति नही बनने पर विवाद की स्थितियां बन सकती है ।

भाजपा ग्रामीण मण्डल में अभिराम यादव का नाम आगे

वही अगर ग्रामीण मण्डल की बात करे तो इस मण्डल में लगभग 45 ग्राम पंचायत आती है ।ग्रामीण मण्डल में भाजपा से अभिराम यादव का नाम आगे है ।भाजपा ग्रामीण के वर्तमान मण्डल अध्यक्ष भग्गू रघुवंसी ने बताया पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की अगर सहमति बनी तो मण्डल चुनावो में 40 से 45 आयु तक अध्यक्ष बनेंगे जिसमे प्रमुख नाम संजय सुर्यवंशी बोरदेही है। और अगर ऐसा नही हुआ तो हमारे मण्डल में ललित सूर्यवंसी,अभिराम यादव,यसवंत यादव,राहुल साहू,महेश डांगे, रवि पवार प्रमुख नाम है ।वही मण्डल अध्यक्ष श्री रघुवंसी से सक्रियता ,निष्ठावान,और पार्टी में लंबे समय से सेवा देने वाले ,ईमानदार कार्यकर्ताओ में उन्होंने बताया कि  अभिराम लगभग 15 वर्षो से बीजेपी ग्रामीण के हर बैठको ,बूथों ,कार्यक्रमो में सक्रिय रहे है उनके माता पिता भी बी जे पी में अपनी सेवाएं देते आये है ।उनके पिता रामपाल यादव तरोडाकला ग्राम पंचायत के 15 वर्ष सरपंच भी रहे है वही अभिराम अन्य लोगो की तुलना से लगभग 15 वर्षो से अधिक समय से हमारे साथ पार्टी के हर कार्यक्रम बैठको,चुनाव सहित हमारे साथ रैगुलर कार्य कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post