लगाए आरोप निराधार हम बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर कार्य करते हैं - फादर हरमन | Lagaye aarop niradhar hum bachcho ko shiksha dilane ke liye behtar kary krte hai

लगाए आरोप निराधार हम बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर कार्य करते हैं - फादर हरमन

लगाए आरोप निराधार हम बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर कार्य करते हैं - फादर हरमन

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के समीपस्थ ग्राम धानी में संत जोसफ छात्रावास से 2 दिन पूर्व तीन छात्र देवराज राज और देवेंद्र छात्रावास की दीवार लांग कर भाग गए थे जिसमें छात्र देवेंद्र ने भागने का कारण स्कूल में शिक्षक सुभाष वास्केल के द्वारा मारपीट करना बताया साथ साथ स्कूल के जवाबदारो पर भी अन्य आरोप लगा दिए इन सभी आरोपों का खंडन मंगलवार स्कूल के फादर हरमन टिरकी ने किए जानकारी देते हुए फादर हरमन ने बताया कि छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य है इन बच्चों का भविष्य निखारने के लिए हम  शुरू से ही प्रयत्नशील है तथा हमारी संस्था आदिवासी बाहुल्य के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर से बेहतर  प्रयास करती है

इस तरह से घटना क्यों हुई

जब फादर से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि इस तरह से छात्रावास में घटना क्यों हुई तो फादर ने कई तर्क देते हुए बताया कि कुछ बच्चे जो यहां पर शिक्षा ग्रहण करते हैं वह यहां पर रहना नहीं चाहते परिजन के कहने पर उन्हें यहां रखा जाता है और ऐसे बच्चे मौका देख कर कभी कबार भाग जाते हैं मारपीट की बात पर फादर ने कहा कि किसी से किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई ना ही हमारी संस्था में इस प्रकार का कार्य किया जाता है हमारी संस्था  में पढ़े बच्चे आज देश के उच्चतम अधिकारी और कई संस्थाओं पर   जवाबदारी से काबीज है  संस्था बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास करती और करती रहेगी

छात्रावास में 13 मजदूर जो कार्य करते हैं

फादर हरमन टिरकी ने बताया कि छात्रावास में शिक्षकों के अलावा सिर्फ 13 मजदूर है जो व्यवस्थाओं  को संभालनेका कार्य करते हैं बच्चों से किसी भी प्रकार का कार्य हमारे यहां नहीं करवाया जाता है हमारा पूरा ध्यान उनकी शिक्षा पर रहता है उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाते हैं कुछ लोग संस्था के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाते हैं वह नितांत गलत है

क्या हुआ था

संत जोसफ छात्रावास से 2 दिन पूर्व तीन छात्र भागकर पड़ोस के गांव में चले गए थे बाद स्कूल के जवाबदार मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को लेकर आए उसके बाद में एक बच्चे ने एसडीएम सत्येंद्र दर्रो के पास जाकर स्कूल के जवाबदारो के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई जिसकी जांच अभी की जा रही है हालांकि स्कूल के  फादर ने इन सब बातों का खंडन किया है  तथा ऐसी कोई मारपीट की घटना नहीं होने की बात कही

इनका कहना है

पढ़ने वाले  तीन बच्चे स्कूल से भाग गए थे उनमें से एक बच्चे ने संस्था पर मारपीट और अन्य कार्य करवाने का आरोप लगाया है जिसकी जांच जारी है बीआरसी 
ओमेंद्र सिंह चौहान

Post a Comment

Previous Post Next Post