तहसील कार्यालय परिसर में अस्त व्यस्त खड़े वाहन
तहसीलदार का वाहन कार्यालय के दरवाजे पर
तहसील में नही पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाए
आमला (रोहित दुबे) - शहर के तहसील कार्यालय में वाहन बेतरतीब खड़े रहते है ।जिससे कार्यालय में आने जाने वालों को परेशानी होती है ।जानकारी के मूताबिक कार्यालय के सामने व परिसर में चौपहिया ,दोपहिया वाहन अस्त व्यस्त तरीके से खड़े रहते है ।यहा तक कि तहसीलदार का सरकारी चौपहिया वाहन कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़ा रहता है जबकी यहा दरवाजे से लगी सड़क है ।लेकिन जब तहसीलदार ही अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर रहे है तो आने जाने वाले लोग नियमो का पालन क्यो करेंगे।यही हाल यहा स्थित लोक सेवा भवन का है जिसके सामने सड़क पर दो पहिया वाहनों की कतार लगी रहती है ।शहर के जागरूक नागरिको का कहना है कि तहसील कार्यालय परिसर में वाहन पर्किंग के लिए काफी स्थान है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही देते है।
तहसील कार्यालय में नही पेयजल की व्यवस्था
तहसील कार्यालय में रोजाना सैकड़ो लोग अपने कामो को कारण आते है ।उन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है क्योंकि कार्यालय में पेयजल की कोई व्यवस्था ही नही है लोगो पानी के इधर उधर भटकना पड़ता है या होटलों में जाकर पानी मांगना पड़ता है ।और तो ओर तहसील परिसर वार्ड नम्बर 5 और 1 के बीच मे है अधिकारी अगर ध्यान दे तो नल जल की व्यवस्था भी कर सकते है क्योंकि नपा की पाइप लाइन की व्यवस्था है ।
शौचालय मूत्रालयों में नही पानी, बिजली
शहर का एकमात्र तहसील कार्यालय जहा 68 ग्राम पंचायतों सहित शहर की जनता आती है यह मूत्रालय शौचालयों में पाइप कनेक्शनों में पानी नही आता ।वे बन्द है ओपचारिकता निभाते हुए दूर एक सेंटेक्स मे पानी भरा रहता है जिसे लोगो को खुद अपनी बॉटल में भरकर ले जाना पड़ता है ।खासतौर पर महिलाओ को अधिक परेशानी होती है क्योंकि महिला पुरुष शौचालय मूत्रालय एक ही स्थान पर है। और मुख्य दरवाजा भी टूटा हुआ पडा है ।वही बिजली का भी कोई व्यवस्था नही शाम होते ही शौचालय मूत्रालय में अंधेरा छा जाता है जबकी अधिकारी चाहे कार्यालय से वायर बल्ब लगाकर लाइट की व्यवस्था कर सकते है ।
Tags
dhar-nimad