प. पू. श्री भोजने बाबा महंत की वाणी से मंत्रमुग्ध हो रहे महानुभाव मंडल
बोरगांव (चेतन साहू) - बोरगांव स्थित दत्ता मंदिर में दोपहर 1 बजे से परम पूज्य परम आदरणीय प्रातः स्मरणीय श्री श्रद्धाये भोजने बाबा ग्राम गेवराई तथा संत महंत भिक्षुक एवं तपस्विनी की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ की गई पधारे हुए संत महंत एवं तपस्वी का कालबांडे आई केयर डॉ संगीता कालबांडे सौसर के तत्वधान में निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद निदान चश्मा दवाई निशुल्क वितरण किया गया । एवं डॉ श्याम छीर सागर बोरगांव के द्वारा निशुल्क बीपी शुगर का जांच कर दवा का वितरण किया गया। लगभग 100 लोगों का नेत्र जांच एवं बीपी शुगर जांच की गई। डॉक्टर संगीता कालपांडे तथा उनके सहयोगी प्रकाश काल पांडे ने बताया कि यदि सबसे बड़ा सेवा है तो मानव सेवा योजन अनाथ बेसहारा सेवा करना ही सच्ची सेवा कहलाता है इस दौरान समस्त महानुभाव मंडल बोरगांव का भी विशेष योगदान रहा।
Tags
chhindwada

