शैक्षिक संवाद का नवाचारी कार्यक्रम संम्पन्न | Shekshik sanvad ka navachari karyakram sampann

शैक्षिक संवाद का नवाचारी कार्यक्रम संम्पन्न

शैक्षिक संवाद का नवाचारी कार्यक्रम संम्पन्न

लाबरिया (दिनेश राठौर) - राज्य शासन के निर्देशन में गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा में सुधार हेतु चल रहे मासिक शैक्षिक संवाद को सरदारपुर विकास खंड के लाबरिया संकुल में एक अनूठी पहल की है एक ओर जहां संकुलों पर शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित होते है वही लाबरिया संकुल के जनशिक्षक श्री आश्विन शर्मा व श्री शंकरलाल सिक्कड़ ने प्राचार्य महोदय श्रीमती कांता लाकरा के सहयोग से संकुल के सभी अलग अलग माह में अलग अलग  स्कूलों में जाकर वहाँ की शैक्षिक गतिविधि को परखना संकुलों के सभी शिक्षकों को नवाचारी माहौल से रूबरू करवा कर शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करना था इस कार्यक्रम का सुभारम्भ संकुल की प्राथमिक विद्यालय गोंदीखेड़ा चारण से किया गया दो दिवसीय कार्यक्रम में वहा के प्रधानाध्यापक श्री शंभूलाल चरबोटा व शिक्षिका श्रीमती विष्णु चारण,जयराम चारण ने पूर्ण सहयोग व व्यवस्था की द्वितीय दिवस के समापन में पधारे बीआरसी से बीएसी श्री मनिषजी चौबे श्री अनोखीलालजी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का समापन हुआ पश्चात प्राथमिक विद्यालय गोंदीखेड़ा चारण द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर पड़ोसी संकुल से जनशिक्षक श्री हरीशजी मारू व शिवनारायण जी मारू सर के साथ साथ लाबरिया संकुल के लगभग सत्तर शिक्षक उपस्थित थे।

शैक्षिक संवाद का नवाचारी कार्यक्रम संम्पन्न

अंत में आभार श्री शंभूलाल चरबोटा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गोंदीखेड़ा चारण ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News