राठौड़ समाज का अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को | Rathod samaj ka annakut evam dipawali milan samaroh ravivar ko

राठौड़ समाज का अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को

राठौड़ समाज का अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - राठौड समाज द्वारा अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह महोत्सव 10 नवंबर रविवार को रखा गया है। जिसमें सभी समाज बंधु अन्नकूट में सहयोग प्रदान कर तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान  करने के लिए लगे हुए हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक  समाज जनों को घर-घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं।  राठौर समाज समिति  ने बतलाया, की कार्यक्रम का आयोजन जय नगर शीतला माता गार्डन वार्ड नंबर17 मैं रविवार 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से  छप्पन भोग, महाआरती एवं महिला संगीत के  कार्यक्रम होंगे । दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा । समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण राठौड, दिनेश राठौड ,गोपाल राठौड,रमेश राठौड ,मोहन राठौड ,प्रहलाद राठौड, तेजराम राठौड,पुरुषोत्तम राठौड ,मोहन राठौड, जितेंद्र राठौड ,मुकेश राठौड, बालाराम राठौड ,आदि समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post