पूर्वेश कटारिया बने वैश्य महासम्मलेन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - वैश्य महासम्मलेन के प्रदेश अध्य्क्ष एवमं मध्यप्रदेश के पूर्व ग्रह मंत्री उमाशंकर जी गुप्ता एवमं वैश्य महासम्मलेन युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता की अनुशंसा पर संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ,जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने घोषणा की , संभागीय अद्यक्ष विनोद बाफना एवं जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि मेघनगर के बाफना फाइबरस पर दीपावली मिलन समाहरोह पर कोर ग्रुप की बैठक हुई उसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर जी गुप्ता के निर्देश पर वैश्य महासम्मलेन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर पूर्वेश कटारिया झाबुआ की घोषणा की गई एवं प्रदेश की मंशा अनुसार वर्ष भर की कार्य योजना पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाना है आगामी दिनों में जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं युवा इकाई जिलाध्यक्ष पूर्वेश कटारिया के नेतृत्व में एक शशक्त और मजबूत टीम की घोषणा जल्द ही कि जाएगी , कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बबलू सकलेचा ने किया।
Tags
jhabua
