पूज्य श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन स्वाध्यायी संघ ने किया स्वाध्यायियों का सम्मान | Pujy shri dharmdas sthankavasi jain

पूज्य श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन स्वाध्यायी संघ ने किया स्वाध्यायियों का सम्मान

पूज्य श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन स्वाध्यायी संघ ने किया स्वाध्यायियों का सम्मान

थान्दला (कादर शेख) - पूज्य श्रीधर्मदासजी गणिवर्य जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी म.सा. "अणु"  के दिव्याशीष एवं प्रवर्तक पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती अणु वत्स पूज्य श्रीसंयतमुनिजी म.सा., पूज्य श्रीआदित्यमुनिजी म.सा., पूज्य श्रीसुयशमुनिजी म.सा. आदि ठाणा - 3 के सानिध्य में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं पूज्य श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वाध्यायी प्रशिक्षण एवं सम्मान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पर्युषण पर्व के दौरान सेवा देने वाले स्वाध्यायियों का सम्मान किया गया।

पूज्य श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन स्वाध्यायी संघ ने किया स्वाध्यायियों का सम्मान

अणुवत्स ने स्वाध्यायियों को दिया मंगल आशीर्वाद

अणुवत्स पूज्य श्रीसंयतमुनिजी ने स्वाध्यायी शिविर को मंगलकारी आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि स्वाध्यायियों को अपने आचार विचार में भी सुधार लाते हुए जिनाज्ञा का पालन करना चाहिए जिससे स्वाध्यायी गौरव में अभिवृद्धि होगी। उन्होंने स्वाध्यायियों के पर्युषण एकरूपता के लिये कुछ नियम भी बतायें। इस दौरान विभिन्न स्वाध्यायियों की जिज्ञासा को भी शांत किया। शिविर में संघ के संचालक भरत भंसाली, विनीत वागरेचा व शिखरचंद छाजेड़ ने भी अपनी बात रखते हुए स्वाध्यायियों को नित्य स्वाध्याय करने की प्रेरणा देते हुए संघ में सामूहिक धर्माराधना करने करवाने की बात कही

इन्होंने लिया आतिथ्य सत्कार व सेवा सम्मान का लाभ

आतिथ्य एवं सेवा सत्कार का लाभ लिमडी के दिलीप कुमार दीपेश कुमार श्रीमाल परिवार ने लिया उनकी ओर से सभी स्वाध्यायियों को दस ग्राम चांदी का सिक्का व शील्ड प्रदान की गईं जबकि स्वाध्यायी संघ ने सामायिक उपकरण भेंट किये।

इनका हुआ सम्मान

संघ संचालक वरिष्ठ स्वाध्यायी भरत भंसाली, पारस शाहजी, राजेन्द्र रुनवाल, पवन नाहर, विशाल घोड़ावत, ललित भंसाली, वीरेंद्र मेहता, हितेश शाहजी, मनीष शाहजी, कुलदीप छाजेड़, श्रीमती स्नेहलता मोदी, श्रीमती इंदिरा गादिया, श्रीमती अनुपमा श्रीमाल का बहुमान किया गया। इस वर्ष वर्षावास विहीन 45 क्षेत्र में 105 स्वाध्यायियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जिनमे से करीब 70 स्वाध्यायी शिविर की सम्मान समाग्री उनके निवास स्थान पर पहुँचा दी गई है यथाशीघ्र वहाँ के संघ पदाधिकारियों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News