कार्तिक माह में भगवान महाकाल की पहली सवारी आज
उज्जैन (दीपक शर्मा) - श्रावण-भादों मास की तर्ज पर श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक माह की पहली सवारी सोमवार 04 नवंबर को सभामंडप में सायं 04 बजे विधिवत पूजन-अर्चन के बाद राजसी ठाट-बाट के साथ निकाली जावेगी। सवारी पुलिस बैण्ड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंचेगी, वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अर्चन पश्चात भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
इसी क्रम में परंपरानुसार सोमवार 11 नवंबर को कार्तिक माह की द्वितीय सवारी निकाली जावेगी।
रविवार 10 नवंबर को वैकुण्ठ चतुदर्शी को रात्रि 11.00 बजे हरिहर मिलन की सवारी निकाली जावेगी।
