कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | Kabaddi pratiyogita ka hua ayojan

कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजस्थान गुजरात की टीम ने लिया भाग


कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रंभापुर (हितेश खतेडिया) - ग्राम खच्चरटोड़ी में आयोजक हनुमान मोहल्ला समिति द्वारा प्रथम  कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसिय आयोजन किया गया जिसने गांव सहित समीप राज्य राजस्थान ,गुजरात से आई कुल 12 टीम ने भाग लिया जिसमें प्रथम दिन 12 टीम द्वारा कबड्डी खेली गई । दूसरे दिन जो छः टीम विजेता रही उन छः टीमो के बीच सेमीफाइल खेला गया। जिसमे विजेता रही तीन टीमो को प्रथम द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कबड्डी टूनामेंट में जितने वाली विजेता रही टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 11111 ₹, और दिवतिय 5555 ₹, और तृतीय पुरुष्कार 2100 ₹, रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खच्चरटोड़ी के सरपंच पति प्रदीप गणावा द्वारा जितने वाली टीम को प्रथम पुरुष्कार 11111₹ दिया गया तो वही द्वितीय जितने वाली टीम को 5555 का पुरुष्कार शंकरलाल जामुनिया व भारत सिंह हरवाल की और से द्वतीय विजेता टीम को दिया गया और तृतीय पुरुष्कार 2100/₹ ओमप्रकाश बैरागी की और से दिया गया वही कबड्डी टूनामेंट में विजेता टीम को फास्ट,सेकंड और थड विजेता टीम को ट्राफी (पत्रकार) दशरथ सिंह कट्टा व भुपेन्द्र बरमण्डलिया की ओर से दी गई । 

कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कबड्डी आयोजन में पहले दिन में समाज के वरिष्ठ श्री भोंडा जी नानोलिया ( पटेल) व सरपंच पति प्रदीप गणावा,गणपतलाल कट्ठा, गरवर नानोलिया,बाबूलाल कट्ठा, रमणलाल हरवाल,ईश्वर बरमण्डलिया,और गुजरात से आये रमेश पेन्टर,मुकेश जाटव, डॉक्टर मेहन्द्र सलानिया तो वही पास में ही गांव के वरिष्ठ लबाना समाज के व ग्राम पंचायत के उपसरपंच अमरसिंह साबलिया,पूर्व सरपंच तकेसिंग मेरावत द्वारा फीता काट कर कबड्डी टूनामेंट आयोजन का शुभारम्भ किया गया था । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो का व मुख्य अतिथियों का फूल माला पहना कर आयोजको द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया, वही कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया,कालूसिंह खच्चर,प्रताप बारिया, गोविंद बर्मन,बाबुलाल बर्मन,मांगीलाल नानोलिया,शोहनलाल कट्ठा,प्रदीप नानोलिया,हरीश हरवाल,शहीत और अतिथि आयोजन में पहुँचे । उनका भी स्वागत आयोजको द्वारा किया गया आयोजक समिति मे दिनेश जामुनिया,चन्दू लाल हरवाल,सुरेन्द्र कट्ठा, महेन्द्र हरवाल,अमित कट्ठा, विनोद कट्ठा,अमृत नानीलोया,हरीश कट्ठा,शितिल हरवाल,तरुण कट्ठा,संजय मेड़ा, धीरज जामुनिया शहीत कई कार्यकर्ता का सरहानिय सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post