घंसौर के प्राथमिक शिक्षक शेख मंसूरी ने स्वंय के व्यय पर बच्चों को बांटी स्वेटर
जबलपुर (संतोष जैन) - विकास खंड घंसौर की प्रा शा सहजपुरी, जनशिक्षा केंद्र घोंटखेड़ा,के प्राथमिक शिक्षक शेख मंसूर मंसूरी के द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शाला में दर्ज सभी 30 बच्चों को स्वयं के पैसों से स्वेटर खरीद कर बच्चों को वितरित की गई,एक शिक्षक का यह कार्य सराहनीय ब प्रेरणादायक है अपने बच्चों के प्रति इस तरह का प्रेम ब समर्पण शिक्षक के सम्मान को बढ़ाता है जो भी शिक्षक मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी के पहलुओं पर निस्वार्थ भाब से कार्य कर रहे है उनका सम्मान समाज मे होता है बी आर सी सी मनीष मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षक के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सभी शिक्षकों को भी इस तरह के अच्छे कार्य को आत्मसात करते हुए बेहतर कार्य करना चाहिए वितरण कार्यक्रम में जन शिक्षक श्री राजेश सिंगौर,शिक्षक रजक ग्राम के नागरिक भी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur