ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की कमेटियों ने इस्तेमाही शादी का आयोजन किया | Eid miladunnabi ke moke pr shahr ki kametiyo ne istemahi shadi

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की कमेटियों ने इस्तेमाही शादी का आयोजन किया


बड़वानी (शकील मंसूरी) - सुन्नत मुस्लिम जमात दारुल कजात बड़वानी की जानिब से 10 अक्टूबर को सुबह पाला बाजार में जलसा किया और दोपहर डेढ़ से 4 बजे तक 7 जोड़ों की निकाह की रस्म अदा की और शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर का खाना लंगर आने वालों को तक्सीम किया इस तबर्रुक को लगभग 10 से 12 हजार लोगों ने तक्सीम किया इस खुशी के मोके पर बड़वानी शहर के सदर और सहयोगी कमेटियों के मेंबर शौकत अली कुरेशी फरीद मंसूरी हाजी अब्दुल रहमान शेख रजा हुसैन बिलाल अशरफी हाजी इस्माइल खान अनीस कुरैशी असलम कुरेशी आवेस शेख जावेद खान ग्लास मुजा जोया सभी दूल्हा दुल्हन के साथ आने वाले मेहमानों का और दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों का स्वागत किया बड़वानी पुलिस प्रशासन का भी शहर सदर मंसूरी साहब ने और आयोजक कमेटी के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया मरकज मस्जिद के इमाम साहब ने निकाह के बाद मजलिस में मुल्क के अंदर अमन और सुख और आपसी भाईचारे की दुआ की।

Post a Comment

Previous Post Next Post