देशभक्त बिरसा मुंडा की जयंती मनाई | Deshbhakt birsa munda ki jayanti manai

देशभक्त बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

देशभक्त बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक नगर पीथमपुर के वार्ड नंबर 5 में स्थित भोडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित कर बिरसा मुंडा की 144 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डॉ हेमंत हीरोले ने देशभक्त बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा के पद चिन्हों पर चलकर आप हम भी उनके आदर्श को जीवन में उतार कर देश के लिए समर्पण भाव रखें। इस अवसर पर मनोज निंबानकर जितेंद्र पारोतिया पाटिल साहब गणेश गिरवाल दिनेश जामरे अनिल ओमप्रकाश अजय हंस उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम अजय निनामा व राजू मेहरा द्वारा आयोजित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post