चंद्रशेखर आजाद नगर में निरोगी काया साईकिल रैली का आयोजन | Chandrashekhar ajad nagar main nirogi kaya cycle raily

चंद्रशेखर आजाद नगर में निरोगी काया साईकिल रैली का आयोजन 

चंद्रशेखर आजाद नगर में निरोगी काया साईकिल रैली का आयोजन

भाभरा (अल्केश शाह) - अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य रहने के लिए निरोगी काया की विशाल  साईकिल रैली का आयोजन प्रातः 7:50  बजे से शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर से प्रारंभ अखिल राठौड़ द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया । रैली  सोनी मोहल्ला , आजाद कुटिया , होते हुए टाऊन हाल में आकर समाप्त हुई । रैली में समस्त विभाग के अधिकारी ने भी साईकिल अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़,  जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनोज निगम , खंड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर,  आदि ने रैली में सहभागिता की। रैली टाऊन हाल में समाप्ति के पश्चात  स्वास्थ विभाग के अरविंद कुमार बैरागी द्वारा योगासन करवाया गया।  योगासन के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य रहने के लिए योगासन साईकिल चलाने के फायदे बताये गये। रैली में नगरीय क्षत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों, प्राचार्यों, शिक्षकों, समस्त शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ड़ी. ऐस. सोलेन्की, खंड स्त्रोत समन्वयक  स्टॉफ, जनशिक्षकों, खंड अकादमिक समन्वयक,
 स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ, जनपद पंचायत के, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, नगर परिषद, पीएचई अन्य विभाग के कर्मचारियों भी  कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post