ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मेघनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार दिनांक 13-11-2019 को मेघनगर विधायक कार्यलय पर आगामी त्रिस्तरी पंचायती चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गए हैएवम कांग्रेस पार्टी द्वारा सदयस्ता अभियान भी चलाया जाएगा अत आप सभी पंच सरपंच,तड़वी पटेल ओर समस्त कांग्रेस कार्यकताओ को समय 10 बजे विधायक कार्यलय पर रखी गई है उक्त जानकारी यामीन शेख ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मेघनगर द्वारा दी गई है।
Tags
jhabua