नवीन परिसीमन के बाद जिले में होंगी 665 ग्राम पंचायत
उज्जैन (दीपक शर्मा) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2019 के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ स्टेंडिंग कमेटी की बैठक लेकर अवगत कराया कि दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बुधवार 13 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 21 नवम्बर की अपराह्न 3 बजे तक है। दावा-आपत्ति के आवेदन-पत्रों के निराकरण की अन्तिम तिथि 27 नवम्बर नियत की गई है।
फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन की तिथि 16 दिसम्बर तय की गई है। बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची विक्रय के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से 17 दिसम्बर से उपलब्ध रहेगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने बताया कि नवीन परिसीमन के अनुसार जिले में अब ग्राम पंचायतों की संख्या 665 हो गई है। परिसीमन के पूर्व जिले में 609 ग्राम पंचायतें थी।
नवीन परिसीमन के अनुसार उज्जैन विकास खण्ड में 83, घट्टिया में 76, तराना में 115, महिदपुर में 127, बड़नगर में 110 एवं खाचरौद विकास खण्ड में 154 ग्राम पंचायतें होंगी। नवीन परिसीमन के पूर्व उज्जैन विकास खण्ड में 76, घट्टिया में 69, तराना में 107, महिदपुर में 120, बड़नगर में 107 एवं खाचरौद विकास खण्ड में 130 ग्राम पंचायतें थी। परिसीमन के पश्चात जिले में 1682 मतदान केन्द्र होंगे।
Tags
dhar-nimad