राठौड़ समाज का 19 वां अन्न्कोट महोत्सव 10 नवंबर रविवार को
झकनावदा (राकेश लछेटा) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री क्षत्रिय राठौड़ (तेली) समाज द्वारा 19 वां अन्नकूट महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा । उक्त आयोजन स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर झकनावदा पर दिनांक 10 नवंबर 2019, रविवार कार्तिक शुक्ल तेरस को मनाया जाएगा। श्री क्षत्रिय राठौर (तेली) समाज के प्रकाश राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, 10 नवंबर रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रातः 8:00 विशाल चल समारोह निकाला जाएगा ,उक्त चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगा। जहां 11:30 बजे श्री राधा कृष्ण भगवान की महाआरती का आयोजन होगा। जिसके बाद 12:00 बजे सहभोज प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
Tags
jhabua
