10 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार | 10 hazar ke inami ko kiya giraftar

10 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार

10 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार

मुरैना (संजय दीक्षित) - पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व एसडीओपी अम्बाह आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन  में थाना प्रभारी महुआ ने मुखबिर की सूचना से 10 साल से फरार व 10 हजार के ईनामी को मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार किया है। महुआ थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के 10 साल से फरार इनामी बदमाश बृजराज सिंह गुर्जर निवासी ढकपुरा रछेण्ड  के रास्ते से अपने गांव की तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी ने मय फोर्स के घेराबंदी की गई तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम ब्रजराज सिंह गुर्जर पुत्र दंगल सिंह गुर्जर निवासी ढकपुरा का होना बताया। आरोपी बृजराज सिंह की पुलिस को करीब 10 वर्ष से तलाश थी ।महुआ थाने में आरोपी के खिलाफ 27/ 9 धारा 302 , 323, 34 ,25, 27 आर्म्स एक्ट तथा अपराध 16/9 452,294,336,506 और 34 के तहत कई मामले में फरार था।इन मामलों में फरार आरोपी बृजराज गुर्जर पर पुलिस के द्वारा 10 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post