नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व वाइब्रेशन थैरेपी शिविर 1 से 6 दिसंबर तक मेघनगर में | Nishulk acupressure sujog va vibration therapy shivir 1 se 6 december

नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व वाइब्रेशन थैरेपी शिविर 1 से 6 दिसंबर तक मेघनगर में

नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व वाइब्रेशन थैरेपी शिविर 1 से 6 दिसंबर तक मेघनगर में

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - स्व. सज्जनबाई मिश्रीमल वागरेचा की तीसरी पुण्यतिथि एवं वर्धमान स्थानकवासी  जैन श्रावक संघ मेघनगर द्वारा नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी शिविर आगामी 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा से एक्यूप्रेशर पाइंट हाथों-पैरों के तल भागों के माध्यम से एक्यूप्रेशर कर शरीर के दर्द को कम किया जाएगा। इस शिविर में सेवार्थ संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ एक्यूूप्रेशर साइनस और एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर जोधपुर राजस्थान के एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एवं सहयोगी मरीजों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस शिविर के लिए पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है। इस एक्यूप्रेशर पद्धति का लाभ बच्चे, बुजुर्ग युवक-युवतियां एवं महिलाएं उठा सकेगी।  इस बारे में अध्यक्ष प्रकाशचंद भंडारी, पकंज वागरेचा, सचिव रवि सुराणा व जयेश झामर ने बताया कि मोटापा, बेड बेडिंग, अर्थराइटिस की तकलीफ, घुटनों , एसिडीटी, डायबिटीज, सिरदर्द, जोड़ों के दर्द, बीपी, अस्थमा, गैस, नाक, कान, गला, कमर दर्द, अतिसार, स्लीप डिस्क, स्त्री एवं पुरुष गुप्त रोग के मरीज भी शिविर में आकर लाभ ले सकते हैं। गौरतलब है कि यह शिविर सेवार्थ थेरेपिस्ट सत्यनारायण चौधरी व उनके सहयोगी सदस्य की मदद से किया जाएगा। यह शिविर 1 दिसंबर से प्रात: 8 से 12 तथा शाम 4 से 8 बजे तक महावीर भवन बस स्टैंड मेघनगर में किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post