(प्रदीप द्विवेदी)
पीथमपुर- आज नवमी के दिन मां जगदंबे का हवन यज्ञ ,पूजन ,एवं महाप्रसादी का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। साफी संख्या में भक्त भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण रहे हैं। माता रानी की आराधना में सभी रहवासी एवं इंडस टाउन युवा मंडल द्वारा कार्यक्रम में सीएम तिवारी, डीके शर्मा ,आर के वालिया ,रवि सिंह, जेपी दिवेदी ,रमेश तिवारी ,महेंद्र मिश्रा, संदीप जायसवाल, अमित द्विवेदी, कमलेश राजपूत , रिंकू गुंजन तिवारी ,आकाश शर्मा ,सौरभ, भारत चंद्रा ,मनोज मिश्रा, मोनू नीलेश शर्मा ,हर्ष द्विवेदी, शुभम छोटू ,रवि दुबे ,सनी प्रशांत सुमित प्रवीण आदि भक्तों द्वारा महाप्रसादी में सहयोग किया जा रहा है।
पीथमपुर- आज नवमी के दिन मां जगदंबे का हवन यज्ञ ,पूजन ,एवं महाप्रसादी का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। साफी संख्या में भक्त भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण रहे हैं। माता रानी की आराधना में सभी रहवासी एवं इंडस टाउन युवा मंडल द्वारा कार्यक्रम में सीएम तिवारी, डीके शर्मा ,आर के वालिया ,रवि सिंह, जेपी दिवेदी ,रमेश तिवारी ,महेंद्र मिश्रा, संदीप जायसवाल, अमित द्विवेदी, कमलेश राजपूत , रिंकू गुंजन तिवारी ,आकाश शर्मा ,सौरभ, भारत चंद्रा ,मनोज मिश्रा, मोनू नीलेश शर्मा ,हर्ष द्विवेदी, शुभम छोटू ,रवि दुबे ,सनी प्रशांत सुमित प्रवीण आदि भक्तों द्वारा महाप्रसादी में सहयोग किया जा रहा है।