विधायक ने भी खेला गरबा, वीर दुर्गादास गरबा मंडल रणछोड़राय काम्पलैक्स मे आकर्षक गरबा | Vidhayak ne bhi khela garba

विधायक ने भी खेला गरबा, वीर दुर्गादास गरबा मंडल रणछोड़राय काम्पलैक्स मे आकर्षक गरबा

विधायक ने भी खेला गरबा, वीर दुर्गादास गरबा मंडल रणछोड़राय काम्पलैक्स मे आकर्षक गरबा

अलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - वीर दुर्गादास गरबा मंडल रणछोड़राय  कांप्लेक्स मैं  नवदुर्गा महोत्सव  का तीसरे वर्ष नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा   सातवें दिन शनिवार को  जगमगाती  रोशनी मे नहाए पांडव के बीच  अलग -अलग रंग के आकर्षक परिधानों में सजधज कर महिलाएं गरबा खेलने पहुंची।  एक और मां की भक्ति की जुनून था तो दुुुसरी ओर  गरबो का उल्लास ।  पंचेश्वर रामायण मंडल आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा गरबो की प्रस्तुति मैं मां के भक्ति गीत भजनों के साथ  बॉलीवुड गानों की धुन गरबा प्रेम को जोश  देखते नही बन पा रहा था। वही जगमगाती रोशनी मैं हजारों गरबा प्रेमियों  का उत्साह देखते गरबो का रंग इस तरह जमा की महिला युवतीयां व युवा तीन ताली गरबा मैं एक लय से  गरबा खेलते हुए मां की आराधना में लीन नजर आए कि अल सुबह  गरबा रास  खेलते खेलते कब सुबह हो गई पता नही चला। 

वीर दुर्गादास गरबा उत्सव के पंडाल में विधायक मुकेश पटेल पहुंचे और मां की भक्ति में लीन हुए तो अपने आपको भी गरबा खेलने से रोक नहीं पाए उन्होंने पांडाल में अपने साथियों के साथ गरबा रास कीया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post