विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फलेग मार्च, नगर की सड़कों पर कदमताल करते हुए एक साथ निकले सैकड़ों पुलिस कर्मी
कल्याणपुरा (अली असगर भाई) - विधानसभा उप-चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचरण संहिता में शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा फलेग मार्ग निकाला गया। जिसमें शहर की सड़कों पर कदमताल करते हुए एकसाथ सैकड़ों पुलिस कर्मी बाजारों से होकर निकले। नेतृत्व पेटलावद एसडीओपी बबीता बामणिया व कल्याणपुरा थाना प्रभारी के एल डांगी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च 8 अक्टूबर, मंगलवार को नगर के मेघनगर नाके से आरंभ हुआ, सदर बाजार, कृष्ण मंदिर गली, अंबे माता चौक ,मेन रोड ,रायपुरिया रोड पर समापन हुआं। फ्लैग मार्च में पेटलावद एसडीओपी बबीता बामणिया व कल्याणपुरा थाना प्रभारी के एल डांगी आगे चले। इनके पीछे सीआरपीएफ जवान एवं कल्याणपुरा पुलिस बल कतारबद्ध होकर हाथों में शस्त्र के साथ शामिल हुआ। इस दौरान आगे चल रहे पुलिस वाहन का सायरन पूरे नगर में गूंजा। अचानक निकले फलेग मार्च एवं सैकड़ों पुलिसकर्मियो को देखकर शहर के लोग भी कुछ देर के लिए अंचभित से रहे।
Tags
jhabua

