एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाशी जारी
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्कॉट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही हैं।
Tags
jhabua