स्टिंग ऑपरेशन करने आये महिलाएं और पुरुषों को नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में की लूटपाट
मुरैना (संजय दीक्षित) - सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राधिका पैलेस में स्टिंग ऑपेरशन करने आए कुछ लोगों को बेहोशी की दवा खिलाकर उनसे लूटपाट कर ली और आरोपी फरार हो गया। स्टिंग ऑपरेशन करने आए 4 लोग एक होटल में अचेत अवस्था में मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राधिका पैलेस पहुंची और बेहोशी की अवस्था में तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो महिला स्वयं को पत्रकार बता रही है ।उपनिरीक्षक रामवीर सेन्थियाँ ने बताया कि कानपुर से श्रद्धा बाजपेई उसकी साथी महिला परमजीत डेनियल, परमजीत का बेटा और उसका साथी अश्वनी शर्मा चंडीगढ़ से मंगलवार को सुबह मुरैना के होटल में ठहरने के लिए आए थे ।जब होटल का कर्मचारी इन कमरों में गया तो वहां महिला श्रद्धा और परमजीत अचेत अवस्था में मिले। जिसकी सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जब पूछताछ की तो वह अलग-अलग बयान दे रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tags
murena
