श्रीनगर राम दरबार में की भव्य महा आरती shreenagar ram darbar me ki bhavy mhaaarti

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी)
श्रीनगर राम दरबार में की भव्य महा आरती
महा अष्टमी के पावन पर्व पर ग्राम शिवनगर में राम दरबार मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। न्यू आदर्श  शारदा गरबा भजन मंडल के सभी सदस्यों और राजपूत समाज के द्वारा ग्रामीण जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।हर घर से मां जगदंबा की आरती उतारने माता बहने  घर से थाली सजाकर पहुंची l  भारी तादात में मिलकर सभी ने  माता जी की आरती की ।जानकारी मंडल के सदस्य शेखर सिंह देवड़ा ने दी l

Post a Comment

Previous Post Next Post