राष्ट्रीय शिविर में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे उज्जैन के युवा
भानपुरा (सुनील माली) - राष्ट्रीय युवा योजना* (N Y P) द्वारा *उड़ीसा राज्य के कटक जिले* में *राष्ट्रीय शिविर* का आयोजन दिनांक 4/10/2019 से 10/10/2019 तक किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन जिले के *दल प्रभारी श्री दशरथ सिंह राठौड* के नेतृत्व में जिले के 16 युवाओं का दल मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।
उज्जैन जिले के *समन्वयक कु. हुकुम सिंह राठौड़* ने बताया कि शिविर में देश भर के सभी राज्यो से लगभग 1000 युवाओ की भागीदारी होगी।
सभी युवाओ द्वारा *सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषा आदान-प्रदान,समाज सेवा के कार्य, नेतृत्व गुणों का विकास, समाज समुदाय के उत्थान, भाईचारा सद्भावना एवं गांधीवादी विचारों पर मंथन किया जाएगा* शिविर में भागीदारी करने वाले युवाओं में नारायण सिंह आंजना, कुंवर धीरज सिंह गोहिल,सूरज जोशी, पवन प्रजापत, वीरेंद्र चौहान,योगेंद्र पाटीदार, विकास चौहान,मंगलेश फरक्या,के साथ अन्य युवाओं द्वारा भागीदारी की जाएगी।
श्री राठौड द्वारा युवाओं के दल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Tags
dhar-nimad