रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर छत्रछाया कॉलोनी मे रमेश पाठक, दुर्गा पाठक ,शंभू पाठक, द्वारा रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें छत्रछाया और पीथमपुर के बहुत लोगों ने भक्ति भाव से इस आयोजन में भाग लिया। जिसमें अनिल दुबे इंडोरामा आदि सहयोगियों द्वारा मधुर प्रस्तुति दी गई ।रमेश मिश्रा , कमलेंद्र त्रिपाठी, उमेश पाठक, राकेश पाठक, शंभू पाठक, महेंद्र सिंह , टीएस पांडे, उमेश पाठक, अटल तिवारी, बी शर्मा, पटेल साहब द्वारा प्रस्तुति दी गई।
Tags
dhar-nimad