पीथमपुर मैं विशाल पथ संचलन निकला | Pithampur main vishal path sanchalan nikla

पीथमपुर मैं विशाल पथ संचलन निकला


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज रविवार को आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) द्वारा पथ संचलन निकला। जिसमें काफी तादाद में अनुशासन को अपनाते हुए लाइन से कदमताल करते हुए चल रहे थे। विश्वास नगर से शुरू होकर हाउसिंग बोर्ड का कॉलोनी, छत्रछाया,  जयनगर मुख्य मार्ग होते हुए, हाट मैदान नए बस स्टैंड पर समापन हुआ। कई स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

पीथमपुर मैं विशाल पथ संचलन निकला

पूर्व पार्षद ने भी किया पथ संचलन का स्वागत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से निकला शिवाजी प्रतिमा के पास पूर्व पार्षद संध्या सूरज मल शर्मा ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गुड्डू आगाल, राजेंद्र रघुवंशी, सूरजमल शर्मा, सुधा शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post