पेटलावद के थांदला रोड़ पर लोडिंग टेम्पो में हुआ अचानक धमाका, दूर तक आयी आवाज | Petlawad ke thandla road pr loading tempo main hua achanak dhamaka

पेटलावद के थांदला रोड़ पर लोडिंग टेम्पो में हुआ अचानक धमाका, दूर तक आयी आवाज

पेटलावद के थांदला रोड़ पर लोडिंग टेम्पो में हुआ अचानक धमाका, दूर तक आयी आवाज

पेटलावद (मनीष कुमट) - प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा  बताया गया कि नगर के थांदला रोड़ पर नमन रेसिडेंसी के पास बाहर से आये लोडिंग टेम्पो में तीन लोग थे, जिनके द्वारा वैल्डिंग गैस सिलेंडर (नाइट्रोजन) ट्रान्सफर करते हुए टंकी से अचानक धमाका हुआ, जिसमे धमाका होते ही दो लोगो के भागने की सूचना मिली व एक घायल को गम्भीर अवस्था मे पेटलावद हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसके हाथ, पैर व आंखों में चोट आई।


Post a Comment

Previous Post Next Post