मुग्ध हुए लोगो ने कहा फ़ूटतालाब केँ आयोजन जैसा कुछ नही, प्रवेश द्वार पर लगी शिवजी की आकर्षक झाँकी
कार्यक्रम में पहुँचने के लिए की बस की निशुल्क व्यवस्था
माँ कालिंका की साक्षात छवियों केँ साथ गरबो में श्रीकृष्ण के रास करते स्वरूपों को देखने उमड़ा जनसैलाब
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - चारों तरफ भारी भीड़ , माँ केँ दर्शनों केँ लिए कतारें , मंदिर में दर्शन करते असंखय श्रद्धालु और माँ की स्तुति में भारत के महानगरों और जिले के ग्रामीण अंचलों से फ़ूटतालाब की पावन धरा पर उतरती मातृशक्ति, ये उन सारे दृश्यों की अकृतियाँ है जो 10 वे वर्ष में प्रवेश करते मध्य प्रदेश केँ शीर्षथ आयोजन में पाँचवे दिन दिखाई दी l माँ की भक्ति केँ मुग्ध कर देने वाले भक्ति केँ इस सबसे बड़े आयोजन में गुरुवार रात 20 हजार से ज्यादा लोग पहुँचे l भीड़ इतनी बढ़ गई की आयोजन सामिति के श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन को आंगतुकों केँ लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएँ करना पड़ गई l फ़ूटतालाब पहुँचने वाली सड़के भी भीड़ से पटी दिखाई दी l आयोजन के प्रवेश द्वार पर इतनी भीड़ थी कि पाँव तक रखने की जगह नही थी l आयोजन सामिति ने अतिरिक्त व्यवस्थाएँ कर सभी को सम्मान के साथ बैठने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया l श्रीकृष्ण और बाल हनुमान पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने उपस्तित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया l
जैकी जैन और मंदिर के महंत श्रीमुकेशदास जी महाराज ने बताया कि फ़ूटतालाब तक पहुँचने केँ लिए मेघनगर निशुल्क बस की व्यवस्था भी।की गई है l पाँचवे दिन गरबो का प्रारंभ
माँ कालिंका की साक्षात छवियों केँ साथ गरबो में श्रीकृष्ण के रास करते स्वरूपों को लोग एकटक देखते रहें....आयोजन स्थल केँ प्रवेश द्वार पर लगी भूतभावन शिवजी की झाँकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैँ....दूर दूर से लोग इस झाँकी केँ दर्शनों केँ लिए फ़ूटतालाब पहुँच रहे है l पाँचवे दिन पिटोल , थांदला , झाबुआ के साथ मांडली , काकनवानी और मदरानी से भी लोग पहुँचे l पंडाल में विराजित माँ की प्रतिमा और मंदिर के दर्शन कर कई घंटों तक गरबो को निहार रहे लोगो ने कहा कि फ़ूटतालाब के आयोजन जैसा कुछ नही l उल्लेखनीय हैँ की फ़ूटतालाब में होने वाले इस गरबोत्सव केँ साथ यहाँ के हनुमान जयंती महोत्सव में भी पूरे जिले और प्रदेश के अन्य जिलों से जनसैलाब उमड़ता हैँ l आयोजन सामिति केँ श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने आयोजन को मिल रहे इस अगाध स्नेह के लिए दूर दूर से फ़ूटतालाब पहुँच रहे आगंतुकों का आभार व्यक्त कर प्रतिदिन आयोजन में आने का आग्रह किया है l
Tags
jhabua