किराये के मकान में ऑनलाईन सट्टा पाना भरते दो गिरफ्तार | Kiraye ke makan main online satta pana bharte 2 girftar

किराये के मकान में ऑनलाईन सट्टा पाना भरते दो गिरफ्तार

किराये के मकान में ऑनलाईन सट्टा पाना भरते दो गिरफ्तार

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑनलाइन सट्टा बुक करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सट्टा खाईवाल अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, नगदी और हिसाब. किताब के कागजात जप्त किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मुख्य बुकी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

किराये के मकान में ऑनलाईन सट्टा पाना भरते दो गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को इस बात की खूफिया जानकारी मिली थी कुछ लोग माली धर्मशाला के समीप स्थित मीना जैन के मकान में किराये का कमरा लेकर सट्टेबाजी का गिरोह चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मय फोर्स माली धर्मशाला के समीप स्थित मीना पति स्व. राजेंद्र जैन के निवास पर दबिश दी गई। यहां मकान के ऊपरी हिस्से में संजय और राजेंद्र ने मकान किराये से ले रखा था, पुलिस ने कमरे की जब सर्चिंग की तो यहां दोनों मोबाइलों के जरिये सट्टा पाना भर रहे थे। इनके कब्जे से 20 हजार रुपए किमत के 8 मोबाइल, 2500 रुपए नकद व करीब 35 हजार रुपए का सट्टा पाना भरा गया हिसाब. किताब एवं अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिलीप भंडारी एवं भूपेंद्र काकरिया निवासी राजगढ़ जिला धार के यहां नौकरी सट्टा लिखने की नौकरी करते है और उन्हीं के कहने पर यहां सट्टा चला रहे थे। वे यहां भंडारी और काकरिया के कहने पर मिलन, कल्याण एवं टाइम का सट्टा भरकर मोबाइल नंबर 9893996916 जो मुख्य खाईवाल का नंबर है, उसे ऑनलाईन उतारते थे। पुलिस ने संजय, राजेंद्र, दिलीप भंडारी, भुपेंद्र एवं मुख्य खाईवाल के खिलाफ अपराध कमांक 514/19 धारा 3/4 सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम एवं 120बी, 109, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मुख्य खाईवाल की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post