इंदौर मे होने वाली फेसबुक महापंचायत की तैयारी को लेकर जयस की बैठक हुई सम्पन्न | Indore main hone wali facebook mahapanchayat ki taiyari

इंदौर मे होने वाली फेसबुक महापंचायत की तैयारी को लेकर जयस की बैठक हुई सम्पन्न

इंदौर मे होने वाली फेसबुक महापंचायत की तैयारी को लेकर जयस की बैठक हुई सम्पन्न

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय खेल परिसर मैदान में फेसबुक महापंचायत इंदौर में होने वाले 19-20 अक्टुम्बर के कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय में रहने वाले सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए और इंदौर में होने वाले ऐतिहासिक दो दिवसीय महासम्मेलन के बारे मे चर्चा की। बैठक में रंले की स्थापना से लेकर अभी तक की स्थिती पर प्रकाश डाला गया। जिसमें संगठन की कार्यप्रणाली, अनुशासन को लेकर कही सवाल खड़े हुवे, जहा रंले समाज हित मे बड़े बड़े कार्य कर रहा है। वही कुछ लोग राजनीति कर बदनाम करने में लगे है। इंदौर में होने वाली इस महापंचायत में देश के राज्यो के बुद्धिजीवी वर्ग का आगमन होगा जो समाज की वस्तुस्थिति, ग्लोबल वार्मिंग ओर आदिवासी समाज की सँस्कृति फिर उसका पर्यावरण पर प्रभाव सहित देश मे व्याप्त भुखमरी, पलायन, कुपोषण, बेरोजगारी, पदोन्नति में रुकावटें, 5वी अनुसूची के पालन, सहित समस्त ज्वलंत मुद्दों पर गहन चिंतन कर समाज को आगामी समय मे लिपिबद्ध डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाकर एक मंच देने जैसे कही गम्भीर मुद्दों पर विचार किया जाएगा। बैठक में बताया गया के फेसबुक महापंचायत पूर्णरूपेण शुद्ध सामाजिक कार्यक्रम है। जिसमे समाज के सभी वरिष्ठ, युवा, बेरोजगार, किसान, अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों सभी को आने ओर निमंत्रण देने ओर बढ़चढ़कर भाग लेने की बात अपील की। कार्यकर्ताओ को बैठक में ब्लॉकवार जिम्मेदारी दी गई। अलीराजपुर से चार पहिया वाहनों के साथ सेकड़ो की संख्या में इंदौर 19 अक्टुम्बर शाम को कार्यक्रम में पहुचेंगे। इस हेतु ओर विस्तार से चर्चा हेतु आगामी बैठक रखी जाएंगी। जिसमे जाने वाले लोगो की सूची तैयार की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News