घाटाबिल्लोद में मनाया गया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव | Ghatabillod main manaya gaya maharshi valmiki prakatotsav

घाटाबिल्लोद में मनाया गया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव

घाटाबिल्लोद में मनाया गया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - रविवार को म.प्र.महा वाल्मीकि पंचायत के तत्वाधान में घाटाबिल्लोद में बड़ी धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाई गई।एवं  शहर में शोभायात्रा निकाली गई।

जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई शुभम गार्डन पहुंची, जहां पर विशाल मंच से महर्षि वाल्मीकि जी एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का पुष्प अर्पित कर वंदन किया गया, सभी अतिथियों ने मंच से महर्षि वाल्मीकि एवं बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग  पर चलने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अ.भा. बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज  परमार,  म.प्र. महा वाल्मीकि पंचायत के प्रदेश कमेटी अध्यक्ष राजेश धौलपुरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हेमन्त जी हिरोले ने की ।

पीथमपुर से जितेंद्र पारोतिया भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही सभी अतिथियों ने समाज को कुरीतियों से नाता तोड़ो " ओर शिक्षा से नाता जोड़ो" का नारा दिया। वाल्मीकि जयंती के अवसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में  म.,प्र.महा वाल्मीकि पंचायत से संजय जी भेरवे,सचिन जी पथरोड़ मातोश्री रमाबाई समिति सेमनोज निम्बालकर रविदास समाज संगठन से दिलीप  चौहान ,जय जयस संगठन से-राजीव जी मेहरा,हिन्द महासभा रतलाम सेअमित घोसर एवम समाज के वरिष्ठ ताराचंद खत्री, अर्जुन खत्री, जादव मंचासीन रहे। तथा कार्यक्रम में राकेश सोलंकी, रूपेश नन्याने, भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को आयोजित करने में घाटाबिल्लोद ओर पीथमपुर की युवा टीम के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय जी चावरे ने किया और आभार व्यक्त नीलेश जी हाडेने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post