गरोठ की छात्रा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगा कांस्य पदक
भानपुरा/गरोठ (सुनील माली) - संस्कार वैली स्कूल गरोठ की छात्रा गरिमा पाटीदार का राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स हैमर थ्रो प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग से प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल में कांस्य पदक प्राप्त किया इस अवसर पर बालिका को विद्यालय प्रचार राजेश जी पाटीदार वह संस्कार स्पोर्ट्स राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गरोठ वह खेल शिक्षक तरुण लोहार द्वारा खिलाड़ी को बधाई दी गई वह संस्था द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Tags
dhar-nimad