बाल अधिकार मंच ने जिला चिकित्सालय के कुपोषित वार्ड का निरीक्षण कर बच्चों की माताओं से की चर्चा | Baal adhikar manch ne jila chikitsalay ke kuposhit ward ka nirikshan

बाल अधिकार मंच ने जिला चिकित्सालय के कुपोषित वार्ड का निरीक्षण कर बच्चों की माताओं से की चर्चा

बाल अधिकार मंच ने जिला चिकित्सालय के कुपोषित वार्ड का निरीक्षण कर बच्चों की माताओं से की चर्चा

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिला चिकित्सालय के कुपोषित वार्ड (एनआरसी) में जिला बाल अधिकार मंच की टीम द्वारा सोमवार को दोपहर पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों की माताओं से चर्चा की। 

इस दौरान बाल अधिकार मंच के जिला संयोजक रामप्रसाद वर्मा ने कुपोषित बच्चें की माताओं से कहा कि जिस प्रकार आपने अपने बच्चों का उपचार करवाया, उसी प्रकार ग्राम में भी इस तरह के बच्चें मिलते है, तो उन्हें समझाईश देकर भर्ती करवाने के लिए कहे, जिससे कि उनमें समय रहते कुपोषण को दूर किया जा सकेगा। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल से आगामी जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने बच्चों की बिमारियों को देखते हुए एक अच्छे चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। साथ ही झोलाछाप और बड़वों के पास नहीं जाने की समझाईश दी।

कुपोषण एवं एनीमिया के बारे में दी जानकारी

मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन से शाकिर खान ने कुपोषण एवं एनीमिया के विषयों पर बात की एवं किस प्रकार से कुपोषण दूर कर सकते है, इस पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला बाल अधिकार मंच की श्रीमती मंजु वर्मा एवं रवि बारिया ने भी महिला एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में बताया। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी ने बाल अधिकार मंच के पदाधिकारी-सदस्यों को जानकारी दी कि वर्तमान में एनआरसी में 24 बच्चें भर्ती है। वार्ड की व्यवस्थाओ ंएवं समस्याओं से भी अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान संस्था को पूरा सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post