आस्था और भक्ति के संघ माता का त्योहार नवदुर्गा | Astha or bhakti ke sangh mata ka tyohaar nav durga

आस्था और भक्ति के संघ माता का त्योहार नवदुर्गा 


अंजड़ (शकील मंसूरी) - आस्था और भक्ति के संघ माता का त्योहार नवदुर्गा अपने आप में देखते ही बनता है अंजड़ शहर के बीचों-बीच खूबसूरत पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर पर माता रानी के नौ रूपों का सिंगार करके नगरवासी गरबा नृत्य और 9 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं इस मंदिर की मान्यता है की यहां पर जो भी अपनी मनोकामना लेकर आता है वह पूर्ण होती है इसी कड़ी में शहर के सोसाड फलिए में और धान मंडी चौक में और नगर के अंबिका मंदिर में सभी जगह नवदुर्गा के पंडाल सजाकर गरबा नृत्य किया जाता है इस पर्व को निमाड़ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments