मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अक्टूबर को कल्याणपुरा में, आमसभा को करेंगे संबोधित | Mukhymantri kamalnath 9 october ko kalyanpura main

मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अक्टूबर को कल्याणपुरा में, आमसभा को करेंगे संबोधित


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी Ÿकांतिलाल भूरिया के समर्थन में कल्याणपुरा के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पर होने वाली सभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अक्टूबर को भोपाल से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर पश्चात कल्याणपुरा पहुचेंगे। वहां पर वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे स्थानीय नेताओ से चर्चा कर चुनाव की जानकारी प्राप्त करेंगे। निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुजीब कुरैशी, विधायक वालसिंह मेड़ा, विधायक वीरसिंह भूरिया, विधायक कलावती भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा सहित कांग्रेस पदाधिकारी विशेष रूप से प्रस्तुत रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post