शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था 7 में से 5 बंद 2 चालू सिग्नल
उज्जैन (दीपक शर्मा) - शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस की है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण पुलिसकर्मी फिक्स पाइंटों पर लगातार ड्यूटी नहीं कर पाते। दूसरी जिम्मेदारी नगर निगम की है। निगम की सड़क परिवहन समिति द्वारा सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल लगवाने व मेंटनेंस कराने की जिम्मेदारी होती है लेकिन निगम ने ट्रैफिक सिग्नलों को विज्ञापन से कमाई का जरिया बनाकर छोड़ दिया है।
यहां हैं ट्रैफिक सिग्नल - शहर में चामुण्डा चौराहा, तीन बत्ती, नानाखेड़ा चौराहा, देवासगेट, कोयला फाटक, बीमा चौराहा, लालगेट कुल 7 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं। इनमें से मात्र चामुण्डा माता और तीन बत्ती चौराहे के सिग्नल चालू हैं बाकि 5 सिग्नल बंद हैं। यह सिग्नल नगर निगम द्वारा लगवाये गये थे। इनके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी रायपुर की विश्वनाथ कंपनी के पास है, लेकिन कंपनी के कर्मचारी कभी सुध नहीं लेते और नगर निगम अधिकारियों द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती।
Tags
dhar-nimad